शाहपुरा। राजस्थान से हज-2025 की पहली फ्लाइट एक मई को रवाना हुई। राजस्थान स्टेट के हज इंस्पेक्टर मौलाना मुमताज कादरी की अगवाई में पहली फ्लाइट शाम 6:10 जयपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डा टर्मिनल एक से सऊदी अरब के लिए रवाना हुई। मौलाना मुमताज ने बताया कि आज से राजस्थान के हाजी पवित्र हज यात्रा के लिए रवाना होना शुरू हो गये जो की 8 मई तक जयपुर से फ्लाइट के जरिए हज यात्रा के लिए पहुंचते रहेंगे। हज यात्रियों के इस्तकबाल के लिए वक़्फ बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली और भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती एयरपोर्ट पहुंचे हाजियों से प्रदेश और देश में अमन और चैन और खुशहाली की दुआ मांगने के का आग्रह किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़