Explore

Search

June 16, 2025 3:04 am

राज्य सरकार के निर्देश पर एक्टिव हुआ प्रशासनिक अमला, विद्युत पावर ग्रिड पर मॉकड्रिल कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

हमला और ब्लास्ट की स्थिति में इमरजेंसी रेस्पॉन्स की तैयारी को जांचा

राजसमंद। राज्य सरकार के निर्देश पर राजसमंद जिले में विद्युत पावर ग्रिड पर मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का परीक्षण किया गया। इस मॉक ड्रिल में ब्लास्ट और हमले की काल्पनिक स्थिति को दर्शाते हुए इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम की जांच की गई।

राजसमंद से जोधपुर तक विद्युत आपूर्ति करने वाले इस पॉवर ग्रिड पर प्रशासनिक सतर्कता देखने को मिली। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों के बीच समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की बारीकी से निगरानी की गई।
कलेक्टर असावा ने ड्रिल के बाद व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और कहा कि इस प्रकार की तैयारियां वास्तविक आपदा की स्थिति में प्रशासन की तत्परता और क्षमता को मजबूत करती हैं।
जानकारी के अनुसार, कल देश के कई जिलों में भी हवाई हमले की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जाएगी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर