Explore

Search

August 30, 2025 11:25 pm

राशमी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 133 रोगियों का पंजीयन,22 रोगियों को ऑपरेशन के लिए किया चिन्हित

राशमी। यहां कस्बे के गिलूण्डिया परिणय पेलेस में गांव के प्रथम सरपंच स्वर्गीय नाहर सिंह गिलूण्डिया की पुण्यस्मृति में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 133 रोगियों का पंजीयन, 22 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। अधिवक्ता रवि गिलुण्डिया ने कि जीबीएच जनरल अस्पताल उदयपुर एवं श्री सांवलिया सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गिलूण्डिया परिवार के सदस्यों द्वारा स्वर्गीय नाहर सिंह गिलूण्डिया की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग,नेत्र रोग,मानसिक रोग,नाक,कान,गला रोग,शिशु रोग,वक्ष व क्षय रोग आदि रोगियों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 133 रोगियों की जांच कर जरूरतमंद मरीजो को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर में जांच के बाद ऑपरेशन योग्य 22 रोगियों को चिन्हित कर उनको बस द्वारा उदयपुर जीबीएच जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ निःशुल्क ऑपरेशन व जरूरतमंद रोगियों की सीटी स्कैन,एमआरआई,सोनोग्राफी जाँच भी निःशुल्क की जाएगी।इस अवसर पर चिकित्सा टीम सहित जोध सिंह गिलूण्डिया,अधिवक्ता गोवर्धन सिंह,भँवर सिंह,ईश्वर सिंह,नरेंद्र सिंह,किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य लोकेश आर्य,शांति लाल कावड़िया,एडवोकेट विनोद आचार्य,देवेन्द्र चंडालिया,राजू रांका,महेंद्र रांका,अशोक पोखरना,महावीर मारू,आयुष रांका,केतन पोखरना भी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर