Explore

Search

July 2, 2025 4:21 am

श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जल सरिता का शुभारंभ

भीलवाड़ा। श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन को राहत देने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जल सरिता सेवा की शुरुआत की गई। मंडल के मंत्री मनीष बडोला ने बताया कि प्रतिदिन कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वाले राहगीरों को पीने हेतु ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो पानी के स्टैंड लगाए गए जिन पर प्रतिदिन 25 केन जल की उपलब्ध कराई जाएगी व आवश्यकतानुसार और अधिक केन उपलब्ध कराई जाएगी। मनीष बम्ब ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई। सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद गोखरू ने मंडल द्वारा प्रारंभ की गई जल सरिता सेवा की सराहना करते हुए कहा की मंडल सेवार्थ कार्यों में हमेशा अपनी महती भूमिका का निर्वहन करता है। इस दौरान कोषाध्यक्ष मुकुल सूर्या, कार्यक्रम संयोजक अर्पित चौधरी, नितिन चोरडिया, विनय पगारिया, पुखराज चौधरी, पंकज मेडतवाल, नितिन रुगलेचा, मनीष चौधरी, आशीष चौधरी, जितेश चपलोत, दिलीप संचेती, नवरत्न बाठिया, राकेश लोढा सहित मंडल के कई सदस्य उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर