Explore

Search

June 16, 2025 2:28 am

अंजुमन चुनाव की 94.19%  मतदान, इकबाल 91 मतों से जीतकर बने सदर, रसीद ने जीता दिल

चित्तौड़गढ़। अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान के सदर पद के चुनाव में 94.19% मतदान हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद इनायत अली ने बताया कि अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान के चुनाव आज सम्पन्न हुए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक चला। 1877 मतदाताओं में से 1768 मतदाताओं ने मतदान किया।सुबह से लाइन लगी थी जो दोपहर होते हुए कम हो गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी सैयद गुलशेर अली ने बताया कि गर्मी से राहत के लिए चुनाव आयोग द्वारा पूरी व्यवस्था की गई जिसमें कूलर ठंडा पानी व छाछ का भी इंतजाम किया गया। इधर न्यायालय में एडवोकेट अभिषेक गर्ग व एडवोकेट सांवन श्रीमाली एवं यास्मीन शेख द्वारा जमील खान की तरफ से पैरवी की गई जिसमें न्यायालय में बहस हुई जिसमें जानकारी दी कि एडहॉक कमेटी भंग की जा चुकी है व निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव आयोजित किया जा रहा है। न्यायालय द्वारा चुनाव पर दिया गया स्टे खारिज कर दिया गया है। चुनाव सहायक में फिरोज खान कुम्भा नगर, लियाकत अली सोरगर, एहसान मुल्तानी, गुलाम रसूल खान, साजिद लौहार, सैयद अकरम अली, सिद्दीक खान, मुदस्सिर पठान, सिबतेन हैदर, हैदर शेख आदि चुनाव आयोग के सदस्य व समाजजन उपस्थित रहे।

●तीन राउंड में मतगणना पूरी, इकबाल बने सदर

अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के हुए मतदान के बाद ही मतगणना शुरू कर दी। 1877 मतों में से 1769 मत पड़े। इन मतों में 13 मत निरस्त हो गए। कुल 1756 वैध मत रहे। तीन राउंड में मतगणना पूरी हुई। मोहम्मद इकबाल और रसीद मोहम्मद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले राउंड में 581 मतों की गिनती हुई जिसमें मोहम्मद फारुख को 04, मोहम्मद इकबाल को 307 और रसीद मोहम्मद को 266 मत मिले। दूसरे राउंड में 560 मतों की गिनती हुई जिसमें फारूक मोहम्मद को 03, मोहम्मद इकबाल को 326 और रसीद मोहम्मद को 225 मत मिले। दो राउंड में ही मोहम्मद इकबाल ने 142 मतों की लीड ले ली। तीसरे राउंड की गिनती में लीड कम हो गई। कड़े मुकाबले के बीच 91 मतों से मोहम्मद इकबाल सदर पद पर निर्वाचित हो गए। संस्थान में तीन साल के लिए सदर पद के लिए चुनाव होते हैं। निर्वाचन अधिकारी इनायत अली एडवोकेट ने सदर पद की शपथ दिलाई। जीत की घोषणा के बाद संस्थान के बाहर पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया। मोहम्मद इकबाल के जितने के बाद समर्थकों में कंधे पर उठा लिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर