Explore

Search

July 9, 2025 6:51 pm

प्रशासन

एचआईवी स्क्रीनिंग व एड्स जागरूकता शिविर हुआ आयोजित, 25 मरीजों की हुई जांच

भीलवाड़ा। आरम्भ सेवा संस्थान, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र बिलिया खुर्द, भीलवाड़ा में मेट्रिक्स सोसाइटी फोर सोशल सर्विसेज के संयुक्त तत्वाधान में एचआईवी स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प एवं एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एचआईवी एड्स से संबंधित जानकारी, बचाव के उपाय, सामाजिक मिथकों और इससे जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। डीआरपी मुस्कान लुधानी ने एड्स कैसे फैलता है, इसके 4 प्रमुख कारण क्या है और एड्स से कैसे बचा जा सकता है की जानकारी दी। संस्था अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने बताया की एचआईवी एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 25 लोगों की जांच की गई। एचआईवी एक प्रकार का वायरस है जोकि हमारे इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है और उसे कमजोर करता है। खण्डेलवाल ने कहा की आरंभ सेवा संस्थान नशामुक्ति के साथ साथ एचआईवी एड्स जागरुकता के कार्यक्रम के लिए भी तत्पर है व सभी समाज सेवी कार्य करने को सहयोग देने की इच्छुक है। कार्यक्रम में मैट्रिक्स सोसाइटी फॉर सोशल सर्विसेज लिंक वर्कर स्कीम से मुस्कान लुधानी (डीआरपी) प्रीतेश शर्मा, अंतिमा शर्मा (जोनल सुपरवाईजर) व आरंभ सेवा संस्थान के स्टॉफ कुलदीप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, दिनेश शर्मा, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर