डूंगला। गर्मी के मौसम को देखते हुए उपखंड प्रशासन ने उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। कार्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जिससे इन निरवाक जीवों को गर्मी में राहत मिल सके। इस पुण्य के कार्य में टीडीआर गुणवंत माली एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। उपखंड अधिकारी ने आमजन से भी आग्रह किया है कि वे अपने घर, आंगन एवं सार्वजनिक स्थलों पर पक्षियों के लिए पानी के बर्तन रखें ताकि गर्मी में इन पक्षियों की प्यास बुझाई जा सके। यह एक छोटा-सा प्रयास जीवों के प्रति संवेदनशीलता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक कदम होगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़