Explore

Search

July 16, 2025 8:17 am

धुलखेड़ा में उल्टी-दस्त से 40 से अधिक ग्रामीण बीमार, चिकित्सा टीम ने किया घर-घर सर्वे

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगू उपखंड क्षेत्र के धुलखेड़ा गांव में उल्टी दस्त से 40 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। बीमार व्यक्तियों में से एक बुजुर्ग की हालत गम्भीर होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। चिकित्सा विभाग ने घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया हैं। प्रथम दृष्टया उल्टी-दस्त का कारण गांव में गंदगी का अंबार और गन्दे पानी नाली से होकर गुजर रही पाईप लाईन लीकेज माना जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार बेगू नगर पालिका के वार्ड 25 स्थित धुलखेड़ा गांव में पिछले तीन-चार दिन से उल्टी-दस्त का प्रकोप से अब तक 40 से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार गांव में फैली जल जनित बीमारी का प्रमुख कारण गंदगी के अम्बर और गन्दे पानी निकासी में होकर गुजर रही पेयजल पाइपलाइन में लीकेज माना जा रहा हैं। पानी के दूषित होने से उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ गया। यह अभियान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा एवं उप जिला चिकित्सालय बेगूं के प्रभारी डॉ. दिनेश धाकड़ के नेतृत्व में दो दिनों से सतत जारी है। उल्टी दस्त से बीमार ग्रामीणों का बेगू उप जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया हैं। जलदाय विभाग ने तुरंत कार्यवाई करते हुए लीकेज पाइप को दुरुस्त किया गया और पेय जलापूर्ति रोक दी गई हैं। वही गांव में अब अगले 7 दिनों तक टेंकर से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। सहायक अभियंता आनंद टेलर एवं कनिष्ठ अभियंता बबीता द्वारा गांव में पानी के सैंपल लिए गए तथा विभागीय वैज्ञानिकों की सहायता से जल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इधर उपखंड मनस्वी नरेश व जिला प्रशासन ने भी स्थिति की गम्भीरता देखते हुए पूरी निगरानी शुरू कर दी हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर