Explore

Search

August 30, 2025 11:23 pm

धूलखेड़ा में फैला उल्टी-दस्त का प्रकोप, कलक्टर और विधायक ने किया निरीक्षण

बेगूं । बेगूं नगर पालिका क्षेत्र के धूलखेड़ा गांव में पिछले कुछ दिनों से उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। अब तक दो दर्जन से अधिक महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर आलोक रंजन और क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और विधायक ने उप जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम विनोद मल्होत्रा, एसडीएम मनस्वी नरेश, तहसीलदार विवेक गरासिया और नायब तहसीलदार विष्णु यादव भी उपस्थित थे। प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन में लीकेज की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे दूषित पानी की आपूर्ति की आशंका है। चिकित्सा विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा टीमें तैनात की गई हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर