Explore

Search

July 2, 2025 12:27 am

धूलखेड़ा के उल्टी दस्त रोगियों का सामान्य चिकित्सालय एवं बेगू में किया जा रहा है उपचार

चित्तौड़गढ़। गत दिनों जिले के बेगू उपखंड के धूल खेड़ा में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त के शिकार मरीजों का सांवलिया जी जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ एवं बेगू उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। एक गंभीर महिला रोगी चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी राजकीय  चिकित्सालय के आई सी यू में भर्ती है। जिला कलक्टर आलोक रंजन मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर आईसीयू में भर्ती महिला रोगी के परिजनों एवं चिकित्सा अधिकारियों से दिए जा रहे उपचार एवं वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और आईसीयू में 24 घंटे गंभीर मरीजों के उपचार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इसके पश्चात महिला वार्ड भी पहुंचे और भर्ती महिला रोगियों से दिए जा रहे उपचार एवं वर्तमान स्थिति पर रोगियों से जानकारी ली।

उन्होंने महिला वार्ड में बंद पड़े पंखों एवं कुलर को तत्काल चलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इससे पूर्व बेगू उपखंड के धूलखेड़ा पहुंचे और नल की प्लास्टिक पाइपलाइन में मिले गंदे पानी की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को इसे तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा टीम द्वारा घर-घर सर्वे कराया गया है एवं रोगियों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन लीकेज की यह पहली घटना है, इससे पूर्व इस तरह की समस्या नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि प्रभावित पेयजल समस्या ग्रस्त  क्षेत्र में टैंकरों से पानी की सप्लाई करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि  आज बेगू में जाकर स्थिति का आकलन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।उपखंड निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं चिकित्सा विभाग की टीम साथ रही।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर