Explore

Search

June 22, 2025 5:02 am

धुलखेड़ा मामला : उपखण्‍ड बेगूं के चार कार्मिक निलंबित एवं तीन के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं उपखण्‍ड क्षेत्र के नगर पालिका के वार्ड संख्‍या 25 धूलखेड़ा ग्राम का 20 मई 2025 को बेगूं विधायक के साथ जिला कलक्‍टर द्वारा मौका एवं उप जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण किया गया है। जिसमें मौके पर बीमार व्‍यक्तियों देखा गया और उनसे एवं उनके परिवारजनों से मिल कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य आदि की जानकारी ली गई। उप जिला चिकित्‍सालय बेगूं के चिकित्‍सकों ने अवगत कराया कि अब तक कुल इस प्रकरण में 16 से 20 मई तक 66 रोगी भर्ती किये गये है जिसमें से 28 का उपचार कर छोड दिया गया है,  5 रोगी को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्‍सालय में रेफर किया गया है शेष 33 रोगी डे केयर एवं वार्ड में राहत पा रहे है। वार्ड संख्‍या 25 में बीमारी को देखते हुए अब तक चार टीमें बना कर निरन्‍तर सर्वे किया जा रहा है तथा सेम्‍पल लेकर लेब में भिजवाये जा रहे है। वार्ड में पर्याप्‍त मात्रा में ओआरएस, क्‍लोरीन की गोलियां आदि आवश्‍यक दवाइयां उपलब्‍ध करवा कर वितरित की जा रही है। पानी में सुपर क्‍लोरीनेशन की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पूरे क्षेत्र में जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तुरन्‍त कार्यवाही करते हुए पानी सप्‍लाई टेंकरों के माध्‍यम से की जा रही है एवं जब तक सामान्‍य स्थिति बहाल नहीं हो जाती है तब तक पेयजल व्‍यवस्‍था इसी प्रकार की जायेगी। इसकी निरन्‍तर मॉनीटरिंग जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग चित्तौड़गढ़ के अधिक्षण अभियंता द्वारा की जा रही है। निर्देशानुसार उपभोक्‍ताओं को पानी देने के लिए 100 एम एम डी आई पाईप लाईप डालने के निर्देश दे दिए है। उक्‍त प्रकरण में जिला कलक्‍टर आलोक रंजन द्वारा कमेटी गठित की गई जिनकी अनुशंसा पर प्रथम दृष्‍टया लापरवाही पाये जाने पर जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग उपखण्‍ड बेगूं के एक कनिष्‍ठ अभियंता एवं सहायक को निलम्बित करने के आदेश जारी किये गये है। इसके साथ ही वार्ड संख्‍या 25 में साफ सफाई एवं गन्‍दगी के लिए उत्‍तरदायी मानते हुए नगर पालिका बेगूं के एक जमादार एवं सफाई कर्मचारी को भी निलम्बित किया गया है एवं उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। प्रकरण की गम्‍भीरता को देखते हुए नगर पालिका नगर पालिका बेगूं के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी पदैन नायब तहसीलदार, जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग उपखण्‍ड बेगूं के सहायक अभियंता एवं नगर पालिका बेगूं के एक कार्यवाहक स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक के विरूद्ध सीसीए रूल्‍स 17 के तहत अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर