

चित्तौड़गढ़। समीपवर्ती बोजुंदा में संचालित हो रही चितौड़गढ़ सरस डेयरी में व्याप्त अनियमितताओं पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डेयरी चैयरमेन बद्री लाल जाट जगपुरा ने सहकारिता मंत्री गौतम दक और डेयरी एमडी प्रमोद चारण पर डेयरी में
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले करीब डेढ़ सालसे सहकारिता मंत्री गौतम दक द्वारा एमडी बदलने का खेल खेला जा रहा है। इसी के चलते अब तक सात एमडी इस डेयरी में बदले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान एमडी प्रमोद चारण ने भ्रष्टाचार की सारी हदों को पार कर के चित्तौड़गढ़ डेयरी को लाखों रुपए के नुकसान में धकेल दिया है। उन्होंने एमडी पर आरोप लगाते हुए कहा चित्तौड़गढ़ डेयरी का दूध अब मध्यप्रदेश बेच कर एमडी चारण अब तक डेयरी को लाखों रुपए का नुकसान दे चुकी है। उन्होंने कहा कि एमपी की जनता को गोल्ड दूध 56 रुपए में दिया जा रहा जबकि चित्तौड़गढ़ की जनता को गोल्ड दूध 62 रुपए लीटर में दूध दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभागीय जांच नही होती हैं तो कोर्ट की शरण लेकर मामला दर्ज करवाएंगे।
डेयरी चेयरमैन बद्री जाट ने कहा कि वर्तमान में एमडी प्रमोद चारण पूरी तरह से सहकारिता मंत्री गौतम दक के इशारों पर काम कर रही है। सहकारिता मंत्री दक को भी डेयरी में ज्यादा इंट्रेस्ट है। उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों में एमडी चारण ने मध्यप्रदेश में दूध सप्लाई के ट्रांसपोर्टेशन भाड़े में ही 38 लाख 74 हजार 400 खर्च कर दिए जो कि एक दिन का लगभग एक लाख रुपए प्रतिदिन का खर्चा
भाड़े के रूप में दिया गया है। इससे डेयरी को 10 लाख 50 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एमडी ने इसका ठीकरा मार्केटिंग इंचार्ज यू.सी. व्यास पर फोड़ते हुए उन्हें पद से हटा दिया। वहीं उनकी जगह पर नियमों के विरुद्ध भीलवाड़ा से सेवानिवृत 65 वर्षीय अरविंद गर्ग को लगाया है, जिनकी उम्र नियमों से कहीं अधिक है। वहीं उन्होंने कहा कि डेयरी में किसी भी तरह के निर्णय एमडी स्वयं अकेले नहीं कर सकते। इसके लिए साधारण सभा की बैठक में ही प्रस्ताव पारित कराए जाने चाहिए लेकिन नियमों को ताक में रख कर एमडी प्रमोद चारण ने अपने स्वार्थ और सहकारिता मंत्री दक के कहने पर सभी निर्णय अपने स्तर पर लेकर डेयरी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। चैयरमेन जाट ने बताया कि जब से भाजपा सरकार आई तब से डेयरी संघ की नियमित बैठकें बन्द हो गई जबकि हर तीन माह में बैठक करने का नियम हैं। उन्होंने एमडी प्रमोद चरण पर आरोप लगाया कि वे किसी से सवाल जवाब नही चाहती वो सुरक्षा गार्डों के साथ डेयरी ऑफिस आती हैं। डेयरी एमडी प्रमोद चारण की झालावाड़ में पोस्टिंग हैं लेकिन उसे चित्तौड़गढ़ का अतिरिक्त चार्ज दे रखा हैं। चैयरमेन जाट ने कहा कि 2023 में संघ में रोजाना 2 लाख 35 हजार लीटर दूध आता था जो अब घटकर एक लाख 21 हजार लीटर प्रतिदिन रह गया। भाजपा सरकार ने किसानों को मिलने वाली कुट्टी मशीन योजना भी बंद कर दी हैं। ऐसे में किसानों को 40 हजार रुपए में मशीन खरीदनी पड़ रही हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़