Explore

Search

July 2, 2025 5:39 am

संभागीय आयुक्त ने ली संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

चित्तौड़गढ़। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने आज बुधवार को चित्तौडग़ढ़ के डीओआईटी के वीसी रूम से संभाग स्तरीय बैठक ली। जिसमें संभाग के सभी जिला अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीयों ने भाग लिया।

संभागीय आयुक्त में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू क्षेत्र के ग्राम धुलखेडा के वार्ड नं . 25 में दूषित जल से उल्टी दस्त रोग फैलने की सूचना पर 16 मई को हुए बीमार लोगो की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जन स्वा. अभियात्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, नगर पालिका के अधिकारी को जांच एवं सर्वे हेतु निर्देशित किया। धूलखेडा में प्रभावित क्षेत्र में विभाग द्वारा टेंकरों के माध्यम से जलापूर्ति चालू रखने के निर्देश भी वीसी के माध्यम से दिए।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर