

जयपुर। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भी लंबे समय बाद कोरोना ने दस्तक दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को राजस्थान में करीब आधा दर्जन लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। बाहर से आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को जोधपुर एम्स में भर्ती 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चारों पहले से ही यहां पर इलाज के लिए भर्ती थे। बताया गया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में भोपालगढ़ के 38 वर्षीय पुरुष, फलोदी के 11 वर्षीय बच्चा, अजमेर की 12 वर्षीय लड़की और कुचामन डीडवाना के 5 माह का लड़का शामिल है. इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनकी जांच की गई, जिस पर ये सभी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा उदयपुर और जयपुर में भी आज कोरोना के मरीज सामने आए हैं। उदयपुर में एक और जयपुर में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। जानकारी के मुताबिक, उदयपुर और जयपुर के मरीज कोरोना के नए वेरियंट से संक्रमित पाया गया है।

●घबराएं नही सतर्क रहें
कोरोना के नए वेरियंट को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने कहा कि लोगों को जेएन-1 स्वरूप से घबराने की जरूरत नहीं है, जो ओमिक्रॉन बीए 2.86 में हुए बदलाव से उत्पन्न हुआ है और जो भारत में प्रचलित प्रमुख कोविड-19 स्वरूप है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़