
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना शम्भूपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड के तहत कार्यवाही करते हुए रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक टाटा हेरियर कार से 3 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा, एक मेगजीन व 2 जिन्दा कारतुस को जब्त किया हैं। थानाधिकारी शम्भुपुरा रामलाल उ०नि० व पुलिस मय जाप्ता द्वारा घटियावली खेडा से गडवाडा की तरफ जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान गढवाडा की तरफ से एक काले रंग की कार आती हुई नजर आई जिसमें कार चालक व उसके पास बैठे व्यक्ति को पुलिस जाब्ता ने रूकने के लिए हाथ का ईशारा कर रुकवाना चाहा तो उक्त कार चालक ने नाकाबन्दी तोड कर केलजर की तरफ जाने वाले रोड पर कार को भगाने लगा। उक्त गाडी का पीछा करते ओवर टेक कर उक्त गाडी के आडी लगाने लगा कि उक्त गाडी के चालक ने गाडी को एकदम से रोक कर चालक व चालक सीट के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति गाडी की फाटक खोल जंगल की तरफ भागे जिनका जाप्ता द्वारा पिछा किया मगर अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
कार टाटा हेरियर की तलाशी लेने पर काले रंग के 17 प्लास्टिक के कटटो में कुल 323 किलो 728 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा होना पाया गया तथा वाहन टाटा हेरियर के डेस्क बोर्ड के अन्दर एक काले रंग की मेगजिन जिसमें दो जिन्दा कारतुस पाये गये। मेगजीन, दो जिन्दा कारतुस, टाटा हैरियर कार व 323 किलो 728 ग्राम अवेध अफीम डोडाचूरा जब्त किया गया है।

