Explore

Search

June 16, 2025 3:14 am

मुख्यमंत्री गुरुवार को भूपालसागर में मूर्ति अनावरण समारोह में होंगे शामिल

भूपालसागर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 मई गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर में आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह में सम्मिलित होंगे। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा 29 मई को प्रातः 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11:15 बजे चित्तौड़गढ़ के मूंगाना स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 11:20 बजे से 12:20 बजे तक भूपालसागर में मूर्ति अनावरण एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 12:25 बजे से 12:40 बजे तक करेड़ा स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर में दर्शन करेंगे तथा 12:45 बजे पुनः मूंगाना हेलीपैड से प्रस्थान कर 12:50 बजे उदयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर