राजसमन्द। जिले के ग्राम पंचायत आत्मा गांव में आज एक बाड़े में 15फीट लंबा भारी भरकम अजगर नजर आने से परिजन डर गए गांव के स्थानीय प्रतिनिधि शंभू सिंह ने सूचना वन विभाग राजसमंद गस्ती दल, रेस्क्यू टीम के रेंजर टीम के सत्यानंद गरासिया को दी उन्होंने वन विभाग की टीम पन्नालाल कुमावत, घनश्याम पुरबिया ,महेंद्र सिंह टीम को भेजी वहां जाकर देखा तो महेंद्र सिंह के बाड़े के अंदर अजगर बैठा हुआ था जो की अजगर की लंबाई लगभग 15 फिट थी हमने बड़ी मुश्किल से उसको रेस्क्यू कर बोरी में डाला फिर उनको उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार जंगल में छोड़ा तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़