डूंगला। अफीम किसान संघ की एलवा माता डुंगला पर सोमवार को मुखीया एवं सक्रिय किसानों की बैठक दुर्गेश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें डुंगला तहसील की नवीन कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। तहसील अध्यक्ष भगवती लाल व्यास अरनेड, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल, महामंत्री रामेश्वर लाल बिलोट, सचिव मोहन लाल तेली, उपमंत्री हीरालाल डांगी, उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार मंगलवाड़ शोभा लाल भाटोली गुजरान, दिलीप खटोड़ चिकारड़ा, नानूराम शर्मा कटेरा, उदयलाल डांगी करसाना मीडिया प्रभारी राजमल तेली डूंगला अरविंद जाट का चयन किया गया तथा पुरी कार्यकारणी को साफा व उपरणा पहना कर स्वागत किया गया। दुर्गेश जोशी ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए किसानों के हित में काम करने का भरोसा दिलाया सभी किसानों की आगमी बैठक 14 जून 2025 को रखी गई है जो सहकारिता एवं नागरिक उड्यन मंत्री गौतम दक के सानिध्य में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है । अफीम किसान संघ द्वारा अफीम किसानों के हक में डोडा चूरा नष्टीकरण, सीपीएस मार्फीन हटाने, अफीम का मुल्य बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर पुर्व में चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिले में आंदोलन किए गए हैं , साथ ही 1.21 लाख रुपए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन सैना के नाम से सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में प्रदान कर चुके हैं


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़