
बेगूं। कस्बे के वार्ड नं 22 सूलीमंगरा में एक बार फिर उल्टी-दस्त का प्रकोप का मामला सामने आया है। प्रकोप से आधा दर्जन मरीजों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार बेगूं नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 22 सूलीमंगरा में मंगलवार को उल्टी-दस्त के मरीजों की एकाएक संख्या बढ़ने से चिकित्सा विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सूचना पर बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश धाकड़ से मरीजों के उपचार के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।


इधर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा घर घर सर्वे कर उल्टी दस्त के मरीजों को चिन्हित कर सामान्य मरीजों को घर पर ही उपचार दिया जा रहा है। इसी प्रकार जलदाय विभाग की टीम भी पाईप लाईनों की जांच कर रही है। प्रशासनिक अधिकारी वार्ड नं 22 में भी मौके पर पहुंचे, जहां सर्वे टीम से रोगियों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।




