Explore

Search

July 2, 2025 12:38 am

भाजपा का चाल, चरित्र, चेहरा हुआ उजागर- पूर्व सीएम गहलोत

चित्तौड़गढ़। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय होकर रह गई है और भाजपा और आरएसएस के लोग जो चाल चरित्र और चेहरे की बात करते थे वे आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है और गुंडों को खुली छूट दे रखी है, वहीं प्रदेश भर में प्रशासन और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वे आज चित्तौड़गढ़ प्रवास के दौरान एक निजी रिसोर्ट में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बजरी माफिया प्रदेश वासियों के लिए पीड़ा का पर्याय बन गया है, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार पूर्ववर्ती सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने में जुटी है। उन्होंने चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस योजना से सरकारी या निजी सभी अस्पतालों में 25 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलता था और बीमारी से परेशान लोग आराम से ईलाज करा सकते थे लेकिन सरकार ने 25 लाख की योजना को घोषित रूप से बंद नहीं करते हुए महज 5 लाख तक ला दिया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए चलाई गई आरजीएचएस योजना का हवाला देते हुए कहा कि अब इस योजना ने भी नई प्रक्रियाएं शुरु कर दी है। जिससे सरकारी कर्मचारी और पेंशनर उसका लाभ नहीं उठा पा रहे है।
ओछड़ी स्थित रिसोर्ट में आम सभा को संबोधित करने से मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली कटौती से आम आदमी आहत है और पेजयल की किल्लत प्रदेश भर में देखने को मिल रही है। इससे सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने मीडियाकर्मियों को चित्तौड़गढ़ में शेष योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बदलने के साथ ही चंबल प्रोजेक्ट शिथिल हो गया है वहीं बस्सी में स्वीकृत 32 करोड़ का अस्पताल आपसी झगड़े में अटका हुआ है। उन्होने सड़कों के रूके हुए विकास कार्यों और बजरी माफियाओं का भी उल्लेख किया।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केवल दाैरो में व्यस्त रहते है। आम आदमी की सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होने इस दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार का विमान और हेलीकॉप्टर हमेशा हवा में घूमता रहता है, लेकिन उन्होंने सीएम को सलाह दी कि उन्हें विपक्ष को सुनना चाहिए और प्रदेश के लोगों की सुनवाई करनी चाहिए। ताकि आम आदमी को राहत मिल सके। उन्होंने यह तक कहा कि वे चाहते है कि प्रदेश का मुखिया सफल हो। चित्तौड़गढ़ में हाल ही में सेमलपुरा मोड के समीप बजरी माफियाओं के बीच हुए संघर्ष में एक पूर्व एएसआई की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में ऐसा कांड हो चुका है और ऐसी ही घटना टोंक में भी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस गुंडों की फौज के आगे नतमस्तक है। वहीं शहर में हुए बलात्कार जैसी घटनाओं का भी उन्होंने जिक्र किया है।

पूर्व सीएम का स्वागत करते हुए

पूर्व सीएम गहलोत उदयपुर से सड़क मार्ग से चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इस बीच मंगलवाड़ में बड़ीसादड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बद्री लाल जाट के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसी तरह भादसोड़ा चौराहा पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरु लाल जाट, भादसोड़ा प्रशासक ग्राम पंचायत शम्भू लाल सुथार समेत अन्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया। घोसुण्डा डेम के पास भी गहलोत का भव्यस्वागत किया गया।
सचिन पायलट के सवाल को टाल गये गहलोत
मीडियाकर्मियों ने जब उनसे सचिन पायलट उनके बीच पूर्व में हुए विवाद के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने सवाल के जवाब को टालते हुए कहा कि मीडिया का एक वर्ग उनके पायलट के मिलने से निराश है। क्योंकि अब उनके पास कोई न्यूज नहीं है। उन्होंने पायलट के संबंध में पूछे गये जवाब को टाल दिया और मुस्कराते रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर