Explore

Search

July 2, 2025 12:41 am

नाकाबन्दी तोड़ गाड़ी छोड़ भागे तस्कर, 407 किलो से अधिक अफीम डोडाचूरा जब्त

चित्तौड़गढ़। जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सशनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक महिन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी से 407 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले मे मादक पदार्थों की तस्करी व नशा मुक्ति के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में शनिवार को एसएचओ शम्भुपुरा रामलाल मीणा अपने थाने के जाप्ता एएसआई सकेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल फतेह सिंह, कांस्टेबल मुकेश, रामकिशन व योगेन्द्र के साथ थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए सरहद घटियावली पहुंच गांव के बाहर चित्तौड़गढ़ जाने वाले रोड़ पर नाकाबंदी प्रारम्भ की। इसी दौरान एक सिल्वर रंग की गाड़ी आती हुई नजर आई जिसके पास आने पर उक्त वाहन के चालक को पुलिस जाब्ता ने रूकने के लिए हाथ का ईशारा कर रुकवाना चाहा तो उक्त वाहन के चालक ने गाड़ी को नही रोक कर नाकाबन्दी तोड़ कर नेतावलगढ़ पाछली गाँव की तरफ जाने वाले रोड़ पर घुमा कर गाड़ी को भगा कर ले जाने लगा। थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता ने उक्त वाहन का पीछा किया तो वाहन में से चालक सीट व चालक सीट के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति वाहन को छोड़ दोनों अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये। उक्त वाहन महिन्द्रा एक्सयूवी की तलाशी लेने पर वाहन में 22 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 407 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर थाना शम्भुपुरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर