Explore

Search

July 16, 2025 6:44 am

जल संरक्षण को लेकर कल चित्तौड़गढ़ में होंगे खेल व रचनात्मक प्रतियोगिताएं

चित्तौड़गढ़। वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान के तहत जन-जागरूकता बढ़ाने एवं आमजन को जल संरक्षण से जोड़ने हेतु 15 जून (रविवार) को इंदिरा गांधी स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ में खेल विभाग द्वारा कबड्डी एवं रस्साकशी जैसी रोचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा विभाग द्वारा जल संरक्षण थीम पर आधारित कविता, निबंध एवं गीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं ब्लॉक स्तरीय होंगी और इनमें से चयनित श्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों को जिला स्तर की प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों को जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रेरित करना और रचनात्मक माध्यमों से समाज में जागरूकता फैलाना है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर