भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मेन एवं संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर से पूर्व वातावरण निर्माण के लिये विशेष योग सत्र का आयोजन स्मृति वन, भीलवाड़ा में किया। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप सांखला ने सभी को योग व स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने तथा 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में सदस्यगण, नगरवासीयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संगिनी महामंत्री प्रमिला गोखरू ने बताया कि योग सत्र का नेतृत्व योग गुरु प्रकाश सर ने किया, जिन्होंने योग के विभिन्न आसनों के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए उपयोगी सरल एवं प्रभावी सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा की नियमित योग अभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति एवं आत्मबल भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम की संयोजक सोनल मेहता व अमिता बाबेल ने पूरी योजना को सुचारु रूप से क्रियान्वित किया। उनके नेतृत्व से कार्यक्रम अनुशासित व प्रेरणादायक बना।उपाध्यक्ष मनीषा खजान्ची व कोषाध्यक्ष शकुन्तला साँखला ने कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जूस व अंकुरित नाश्ता परोसा जिससे योग सत्र के बाद स्वास्थ्यवर्धक ऊर्जा प्रदान की। मनीष बम्ब ने बताया की कार्यक्रम के माध्यम से संस्था की ओर से यह संदेश दिया गया की तन-मन-आत्मा के संतुलन की इस साधना के माध्यम से हम स्वस्थ समाज की ओर एक सकारात्मक कदम बढ़ाते हुये स्वस्थ देश का निर्माण कर सकते हैं। जेएसजी के कोषाध्यक्ष बलवीर डागलिया ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस दौरान पारस मेहता, निर्मल ख़ज़ांची, विकास मेहता, नीलम डागलिया, रूची बाफना, प्रीति बोहरा, प्रियंका चौधरी, रजनी डोसी, सुनयना रांका, बसंतलता महता, अलका चौधरी सहित स्मृति वन में उपस्थित शहरवासियों ने योग सत्र का लाभ लिया।

