Explore

Search

July 17, 2025 6:01 am

रानी लक्ष्मी बाई ने भारत की स्वतंत्रता के लिए एक अमर गाथा लिखी- डा. इंद्रेश

चित्तौड़गढ़। देश, राष्ट्र, वतन के लिए ओत प्रोत राष्ट्रीय वीरांगना के बलिदान दिवस से अवगत कराने के साथ डा देवर्षि इंद्रेश कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बताया कि रानी लक्ष्मी बाई ने भारत की स्वतंत्रता हेतु एक अमर गाथा लिख दी।
साध्वी माँ कल्पना अरुंधति राष्ट्रीय संयोजिका ने बताया कि भारतीय सद्भावना मंच द्वारा पहली बार रानी झाँसी के बलिदान की अमरगाथा को झांसी मध्य प्रदेश से बाहर लाकर राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, देहली, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड इत्यादि इत्यादि से मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य बन्धुओं ने भागीदारी की। विशेष कर काफी नारी शक्ति ने भी भाग लिया व स्वागत उद्धबोधन देते हूए कहा कि मैं स्वयं झाँसी की होने से अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुवे नारी शक्ति पर तेजस्वी भाषण में दुर्गा , हाड़ा रानी, पन्ना धाय, अहिल्या देवी होलकर के बारे में बताते हुए कहा कि नारी अबला नहीं होकर एक महा शक्ति है जो समय समय पर माँ बहिन पत्नी दुर्गा चंडी का रूप धारण कर देश वतन के लिए हर कार्य करने में सक्षम है राष्ट्रीय सलाहकार सीए (डा) अर्जुन मूंदड़ा ने बताया कि लक्ष्मी बाई के 77 वें बलिदान दिवस पर नई देहली में उर्दू घर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बलिदान दिवस के मुख्य वक्ता देवर्षि इंद्रेश कुमार, पंडित विष्णु राजोरिया, चेयरमैन परशुराम बोर्ड- मध्यप्रदेश सरकार, मौलाना साजिद रशीदी, शारिक अहमद मछली वाले भोपाल, सीए अशोक गादिया, सीए अर्जुन मूंदड़ा, गौरव राजपूत युवा प्रकोष्ठ, विश्वजीत सिंह ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती की माल्यार्पण कर आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
झांसी से डा संगीता ने इंद्रेश कुमार, साध्वी कल्पना, सीए अर्जुन मूंदड़ा, सीए अशोक गदिया, विष्णु राजोरिया, मौलाना साजिद राशिदी, साजिद चौधरी, शारीक भोपाल , कार्यक्रम संयोजक आकाश डोडवाल एवं मंच पर आशीन अतिथियों को एनजीओ की महिलाओं द्वारा हाथ की पेंटिंग से निर्मित कॉटन के दुपट्टे ओढ़ाकर स्वागत किया। तत्पश्चात इंद्रेश कुमार ने सबसे पहले अहमदाबाद प्लेन के दर्दनाक दुर्घटना में मृतको को दो मिनिट मौन रख श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में साध्वी माँ कल्पना , सीए अशोक गादिया मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रीति पार्षद, विश्वजीत सिंह युवा प्रकोष्ठ संयोजक, औरंगाबाद , ग़ुलाम हसन कश्मीर ने भी झाँसी की रानी के परिचय के साथ उद्धबोधन दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वालो में दीपक प्रचारक, आर एस एस, सत्तार भाई -शहनाज फ़ातिमा, हैदराबाद , संगीता झाँसी बृजनंदन, बिजनौर आकाश डोडवाल संयोजक पर्यावरण प्रोकास्थ के अतिरिक्त कई सदस्यगण थे अंत में राष्ट्रीय सलाहकार अर्जुन मूंदड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन डा अलका गुप्ता राष्ट्रीय सहसंयोजिका महिला प्रकोष्ठ ने किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर