बेगूं। ग्राम माधोपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और ग्राम पंचायत ने सामूहिक एवं सहभागिता से विद्यालय प्रांगण मे 11 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रातः 7 बजे से मनाया गया है।
प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार जोशी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण मे विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासियो, विद्यार्थियों द्वारा योग दिवस मनाया गया
डॉ कालू सिंह राव शा शि ने बताया की प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह मे अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने के बाद योग प्रार्थना प्राणायाम, आसान, क्रियाये और योग शांति पाठ किया गया। उसके बाद सभी को सामूहिक रूप से निर्वाचन आयोग की योग भी और वोट भी शपथ दिलाई। योग दिवस कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच भेरूलाल धाकड़, प्रभु लाल धाकड़, श्याम लाल धाकड़, प्रेम वैष्णव आगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम पूजा जाट सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे


