Explore

Search

July 2, 2025 1:18 am

भाजपा सरकार द्वारा चलाया जा रहा वंदे जल संरक्षण अभियान एक ढकोसला है- जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहा वंदे जल संरक्षण अभियान एक ढकोसला है अभियान के नाम पर जगह जगह ढिंढोरा पीट रहे है जबकि देश के महत्वपूर्ण बांध कांग्रेस की देन है प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में देश भर में महत्वपूर्ण बांधो और और जल संचय की सरंचना को मजबूती मिली थी कांग्रेस के समय में सारे बड़े डैम बाँधे गए थे। उन्होंने कहा की भांखला नागल बांध नागर्जुन बांध जैसे विभिन्न प्रदेशों में बांधो का निर्माण कांग्रेसराज में हुआ था राजस्थान अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय अकाल राहत कार्य के तहत तहत तालाब, एनिकट, बनाए गए थे। 1999-2001 मेरे विधायक कार्यकाल में भी अशोक गहलोत सरकार में चलाए गए अकाल राहत कार्य के तहत 100 एनिकट का निर्माण किया गया था, बाद में कांग्रेस राज में बनी नरेगा योजना के समय में भी हजारों जल संचय के लिए तालाब, तलाई, एनीकेट बनाए गए थे जो जल संचय के लिए महत्त्वपूर्ण साबित हुए थे, खेत का पानी खेत में जैसी योजना के तहत बूंद बूंद को सहेजने का काम कांग्रेस सरकार के समय हुआ है आज भाजपा की मोदी सरकार ने नरेगा को ठप्प कर दिया है भाजपा जनता के गाड़ी कमाई का पैसा अभियान चलाकर व्यर्थ कर रही है एवं चित्तौड़गढ़ में जनप्रतिनिधि अभियान के नाम पर दिखावा कर रहे है जिले एवं आस पास में भी कांग्रेसराज में चंबल बांध, गंभीरी बांध, राणा प्रताप, औराई, घोसुंडा, मोडिया महादेव बस्सी, वागन, मातृकुंडिया जैसे बांधो से जल संचय की योजना बनी थी, आज भाजपा के जनप्रतिनिधि अभियान के नाम पर नौटंकी कर रहे है। शहर की गंभीरी नदी सिवरेज के पानी से अटी पड़ी हुई। उसको लेकर कोई प्रभावी रूप से गंदी निकासी उसमे इकट्ठी नही हो उसको लेकर कोई प्रभावी रूप से योजना बनाकर जनता के विश्वास पर खरे उतरने की कोशिश करनी चाहिए बेवजह का ढकोसला नही करना चहिए। उन्होंने कहा की योग के नाम पर भी भाजपा राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा योग आदि काल से चला आ रहा है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर