बेगूं। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को भाजपा कमांड मंडल कार्यालय पारसोली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके राष्ट्रवादी विचारों को स्मरण किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे के उद्घोषक डॉ. मुखर्जी को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। साथ ही माँ के नाम पौधा अभियान के तहत एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमर सिंह चौहान, मंडल महामंत्री बद्रीलाल गठियानी, सरपंच कैलाशचंद्र प्रजापत, पूर्व सरपंच शंभूलाल कुमावत, पूर्व सरपंच लाली देवी कुमावत, पंचायत समिति सदस्य रतनलाल धाकड़, युवा मोर्चा महामंत्री लालाराम कुमावत, धर्मेंद्र गुर्जर, लाभचंद धाकड़, बालूसिंह, नारायणलाल गुर्जर सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


