Explore

Search

July 16, 2025 7:27 am

भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 राज्य स्तर पर और यूनाइटेड लेडीज सर्किल 96 जिला स्तरीय पर सम्मानित

भीलवाड़ा। राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल-184 को शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय और प्रेरणादायक कार्यों के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। संस्था द्वारा ज्योतिनगर एवं नारायणपुरा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण कराया गया, जिनमें बेंच, ब्लैकबोर्ड व अन्य शैक्षणिक संसाधन शामिल हैं। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में यह कार्य अत्यंत सराहनीय माना गया है। इसी क्रम में, यूनाइटेड लेडीज सर्किल 96 द्वारा भी उक्त क्षेत्रों के स्कूलों में कक्षा-कक्षों के निर्माण का कार्य किया गया। इन कक्षाओं को पूर्ण शैक्षणिक सामग्री से सुसज्जित किया गया जिसके लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा संस्था को जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान से नवाजा गया। संस्थाओं द्वारा विद्यालय विकास हेतु 50 लाख से अधिक की राशि एकत्र कर समर्पित भाव से समाज के प्रति सेवा भाव का परिचय दिया गया। जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने इन संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज सेवा की प्रेरणादायक मिसाल बताया। राज्य स्तर पर ये अवार्ड जयपुर मे भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल के अध्यक्ष मेहुल रारा और प्रोजेक्ट कन्विनियर गौरव दरक ने लिया। और जिला स्तर पर ये अवार्ड भीलवाड़ा यूनाइटेड लेडीज सर्किल अध्यक्षा मोनिका दरक और प्रोजेक्ट कन्विनियर संध्या शर्मा और राउंड टेबल के सेक्रेट्री मनीष गुप्ता ने लिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर