राजसमंद। केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रभु श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए। महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने परंपरानुसार समाधान पद्धति से रजाई उपरना ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर उनका अभिनंदन किया। राज्यमंत्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवाचार्य विशाल बावा से चर्चा की।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़