डूंगला। दिवाकर नगरी में विगत वर्षों से हो रहे चातुर्मास की कड़ी में 2025 -26 का चातुर्मास महासती प्रतिभा साध्वी मंडल जो निंबाड़ा राजस्थान का आध्यात्मिक आराधनामय साधनामय तपमय जपमय ऐतिहासिक चातुर्मास संपन्न कर कवि रत्न प्रवर्तक गुरुदेव विजय मुनि मा.सा की आज्ञा निवृत्ति उप प्रवर्तनी निर्भीक वक्ता गुरुणी मैया डॉ. मधुबाला मा. सा. की सुशिष्याए जैन दिवाकर श्रवण संघीय जैन सिद्धांत आचार्य मधुर गायिका महा साध्वी प्रतिभा, मुस्कान प्रिय स्पष्ट वक्ता साध्वी प्रेक्षा, अध्यनरत तपज्योति साध्वी प्रेरणा ठाणा तीन का चातुर्मास दिवाकर नगरी में होने जा रहा है। जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि यह प्रवेश 3 तारीख को होगा। प्रवेश अरिहंत भवन प्रेम नगर से 8:30 बजे प्रारंभ होकर पिपलेश्वर महादेव से अटल चौक सहकारिता मंत्री निवास मुख्य बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए जैन दिवाकर प्रवचन हाल पहुंचेगा। चातुर्मास सेवा समिति के मंत्री रमेश कुमार मेहता ने बताया कि चतुर्मासिक प्रवेश में चित्तौड़ संघ, निंबाहेड़ा संघ, बड़ी सादड़ी संघ मंगलवाड संघ, बिलोदा संघ आदि डूंगला पहुंचेगे। चातुर्मास सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार पितलिया ने बताया कि प्रवेश में बहु मंडल बालिका मंडल अपने निर्धारित ड्रेस कोड में रहेगी श्रावक गण सफेद वस्त्र धारण करेंगे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़