Explore

Search

July 16, 2025 7:12 am

लघु उद्योग महिला इकाई के दो दिवसीय स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन

भीलवाड़ा। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित स्वयंसिद्धा प्रर्दशनी-2025 का समापन हर्षाेल्लास के साथ हुआ। आखिरी दिन बारिश के कारण कुछ परेशानी देखने को मिली उसके बावजूद भी महिलाओ का जोश कम नही हुआ। महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लढ़ा में बताया कि समापन समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष महेश हुरकट का पुनीत सानिध्य प्राप्त हुआ। ओर पीएनबी के धीरज, विनोद मीणा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इकाई अध्यक्षा लढ़ा ने बताया की महिलाएं तो प्रारंभ से ही उद्यमशील प्रवृति की होती हैं। सही दिशा एवं योजना से वे अपने उद्योग को नई ऊंचाइयां प्रदान कर सकती हैं। महिला इकाई भीलवाड़ा ने दो दिवसीय स्वयसिद्धा मेले में महिला शक्ति के प्रयासों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। प्रदर्शनी में भीलवाड़ा के अलावा जोधपुर, जयपुर, ब्यावर, अलवर, कोटा, राजसमंद, किशनगढ़ से हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, होम डेकोर, हैंडलूम, राखी, पोशाक, गिफ्ट आइटम, गृह निर्मित चॉकलेट आदि की 70 स्टॉल है। इसके अलावा बच्चों एवं बड़ों के लिए स्वादिष्ट फूड स्टॉल है। प्रदर्शनी में वोकल फोर लोकल पर जोर दिया गया है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि, महिलाएं अपने पूरे मनोयोग से किसी उत्पादन अथवा सृजन करती है। जिसके लिए उनको वितरण के लिए साधन की कई बार दुविधा रहती है। लघु उद्योग भारती इस दुविधा को समाप्त कर उन्हें स्वयंसिद्धा के माध्यम से मार्केट उपलब्ध करवाती है। ओझा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से हम एक बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की स्नेहा जागेटिया ने बताया कि फेयर में प्लास्टिक बोतल का उपयोग नहीं किया गया। दुकानों के ऊपर लगने वाली पट्टी का भी कैनवास की जगह कपड़े की लगाई गई। मेले में स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुएं की सूची लगाई गई। विजिटर से स्वदेशी एवं विदेशी की पहचान के लिए फॉर्म भरवाया। स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रातः 11.00 बजे कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के उद्देश्य से श्रीमती जया तोषनीवाल द्वारा मिट्टी के गणेशजी एवं श्रीमति लीना कोठारी द्वारा रेजिन राखी बनाना सिखाया गया। प्रतिभागियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। मेले में विमला मुनोत, चन्दा मूंदड़ा, ममता चालना, अंजना तोषनीवाल, शोभा डाड, सुमित्रा हुरकुट, मानकवर काबरा, संगीता काकानी, रीना डाड, अनुपम नामधर, उर्मिला सोनी, प्रतिभा पाराशर, कीर्ति पाराशर, सरिता काबरा, गुड्डी काबरा, प्रिया कोठारी, डॉ प्रियंका मेहता, प्रेरणा सोमानी का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह में रवींद्र जाजू, सुरेश कोगटा, शंभू प्रसाद काबरा, अजय मूंदड़ा, कमलेश जैन सहित कई बड़ी संख्या में उद्यमी, मातृ शक्ति, और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर