
बस्सी। कस्बे के थाना परिसर में एडिशनल एसपी सरिता सिंह एवं एसडीएम की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आपको बता दे कि बुधवार को कस्बे के थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित सीएलजी (शांति समिति) बैठक आयोजित की गई थी। उस दौरान जुलूस के मार्ग को लेकर दोनों समुदायों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बात इतनी बढ़ गई कि लोग एक-दूसरे को भला-बुरा कहने लगे। उस वक्त दोनों समुदायों के प्रतिनिधि बैठक को छोड़ कर चले गए। तीखी बहस को लेकर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ एडिशनल एसपी सरिता सिंह एवं एसडीएम बस्सी पहुंचे। जहां शांति समिति की बैठक एडिशनल एसपी एवं एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी मोहर्रम को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा, जिस पर दोनों समुदायों की सहमति बनी। दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने पर सहमति जताई। बैठक के अंत में यह भी तय किया गया कि आगामी 15 जुलाई को फिर से एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर आने वाले त्योहारों एवं शोभायात्राओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन की ओर से सभी समुदायों से शांति, आपसी सद्भाव और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक एवं दोनों समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

