
◆15 अगस्त को उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान
चित्तौड़गढ़। जिले में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी सोमवार से सभी ग्राम पंचायतों में विशेष बैंक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के प्रभावी संचालन एवं योजना क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं जैसे जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा आगामी शिविरों की रणनीति पर चर्चा की गई।


जिला कलक्टर ने बताया कि सोमवार से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का शुभारंभ किया जाएगा, जहां पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। शिविरों में बायोमेट्रिक सत्यापन, खाता खोलना, बीमा नामांकन, पेंशन योजना में पंजीयन एवं पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी/सत्यापन जैसी सेवाएं दी जाएंगी।
●जनधन योजना : गरीब परिवारों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने की पहल।
●अटल पेंशन योजना : असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1000 से ₹5000 तक की मासिक पेंशन।
●प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : केवल ₹12 वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा कवर।
●पीएम किसान योजना : पात्र किसानों को ₹6000 वार्षिक आर्थिक सहायता; योजना में पंजीकरण व सत्यापन पर विशेष जोर।
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सरकारी योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बैंक कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि शिविरों को केवल औपचारिकता न बनाएं, बल्कि हर पात्र व्यक्ति तक योजना पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोगी वातावरण तैयार करने पर भी बल दिया।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल, अग्रणी जिला प्रबंधक तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़