Explore

Search

July 31, 2025 12:55 am

कथा प्रवचन के दौरान महिलाओं से चेन चोरी की वारदात का खुलासा,पांच महिलाएं गिरफ्तार

चित्तौडगढ । शहर की कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने देहली गेट क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल पर आयोजित कथा प्रवचन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के गले से चेन चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह की पांच महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से छह सोने की चेन तथा एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है।
          
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि प्रार्थी कमलेश कुमार पिता रामकृष्ण जी समदानी जाति माहेश्वरी निवासी 7 ई पंचवटी सैती ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की। इसमें बताया कि 28 जून 2025 को देहली गेट स्थित रामद्वारा में संत की कथा का प्रवचन कार्यकम था। उक्त कार्यक्रम के दौरान अज्ञात मुल्जिमान द्वारा प्रातः 9 बजे से 11 बजे के मध्य करीब 7 महिलाओ के गले में से सोने की चेन व सोने का मंगलसुत्र चोरी कर लिये गये। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर घटना की गम्भीरता के मध्यनजर  सरितासिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन व डीवाईएसपी विनय चौधरी के निकटतम सुपरविजन में घटना का खुलासा करने हेतु थानाधिकारी भवानीसिंह  के नेतृत्व में एएसआई देवीलाल मय जाप्ते की  विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल तथा उसके आस पास व रास्ते मे लगे हुऐ सीसी टीवी कैमरे के फूटेज का बारिकी से विशलेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ करीब 5 संदिग्ध महिलाओ को डिटेन किया जाकर उक्त महिलाओ से प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में पुछताछ की गई। डिटेन शुदा संदिग्ध महिलाओ द्वारा प्रकरण की घटनाकारित करना स्वीकार करने पर उक्त पांचो महिलाओ को गिरफतार किया जाकर उनकी निशादेही से प्रकरण में चोरी की गई 6 सोने की चैने व एक मंगलसूत्र बरामद किया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रीती मालवीय पत्नि घनश्याम जाति बांछड़ा उम्र 28 साल निवासी पिपलीया हाडी डेरा नम्बर 2 थाना मनासा, प्रीती मालवीय पत्नि अंकित मालवीय जाति बांछडा उम्र 25 साल निवासी पिपलीया हाडी डेरा नम्बर 2 थाना मनासा,संगीता बाई बाछड़ा पत्नि पिन्टू जाति बांछड़ा उम्र 25 साल निवासी पिपलीया हाडी डेरा नम्बर 2 थाना मनासा,जया बाछड़ा पत्नि रोहित मालवीय जाति बांछड़ा उम्र 25 साल निवासी बरखेड़ा थाना कुकडेश्वर, टीना मालवीय पत्नि अनिकेत मालवीय जाति बांछड़ा उम्र 26 साल निवासी पिपलीया हाडी डेरा नम्बर 1 थाना मनासा  जिला नीमच मध्यप्रदेश आदि को गिरफ्तार किया।


तरीका वारदात

गिरफ्तार शुदा सभी महिला अभियुक्ताएं बांछडा जाति की होकर शहरी ईलाको में होने वाली धार्मिक कथाओं, रैलियों व शोभायात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन कार्यक्रमो में सम्मिलित होने वाली महिलाओ द्वारा पहने जाने वाली वेशभुषा के अनुसार ही कपडे पहने कर भीड में घुस जाती है तथा भीड-भाड के दौरान महिलाओ के गले में से सोने की चेन व मंगलसूत्र तोडकर चोरी कर लेती है। उक्त गिरफतारशुदा महिलाओ द्वारा पुर्व में भी राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश में इसी तरीके से कई वारदात कर चुकी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर