Explore

Search

July 16, 2025 6:55 am

चेची में बहुउद्देशीय सेवा शिविर बना ग्रामीणों की उम्मीद की किरण,पुश्तैनी मकानों के मिले पट्टे, वर्षों पुराना इंतजार हुआ खत्म

बेगूं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेची तहसील बेगूँ में 2 जुलाई को आयोजित बहुउद्देशीय सेवा शिविर ने ग्रामीणों के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण जगाई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस जनकल्याणकारी अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को शासन की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसी कड़ी में चेची पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान पंचायतीराज विभाग के सहयोग से ऐसे चार ग्रामीणों को वर्षों से लंबित उनके पुश्तैनी मकानों का स्वामित्व पत्र (पट्टा) प्रदान किया गया, जो उनके लिए केवल एक कागज़ का टुकड़ा नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक है।

रामेश्वरलाल धाकड़ पिता दल्लीचंद निवासी ग्राम चेची, शंकरलाल खटीक पिता मन्नालाल निवासी ग्राम खाल्दा, प्रकाश कंजर पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम चेची, सत्तराज पिता शंभुलाल निवासी ग्राम नयागांव इन सभी लाभार्थियों को विकास अधिकारी सुरेशगिरी गोस्वामी, पंचायत समिति बेगूँ द्वारा विधिवत रूप से पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर उपखण्ड प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण समुदाय की उपस्थिति में एक गरिमामयी वातावरण निर्मित हुआ।

वर्षों से लटकी उम्मीद को मिली मंज़िल

इनमें से कई परिवार ऐसे थे जो दशकों से अपने पुश्तैनी स्थान पर रह रहे थे, परंतु दस्तावेजी स्वामित्व के अभाव में वे न तो सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ ले पा रहे थे, न ही अपने मकानों की मरम्मत अथवा विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की ऋण सुविधा प्राप्त कर सकते थे। जमीन के मालिक होते हुए भी कानूनी दृष्टि से उनके पास उसका अधिकार नहीं था। परंतु इस पखवाड़े के माध्यम से जब उन्हें पट्टे प्राप्त हुए, तो उनकी आँखों में केवल आंसू नहीं, सपनों की चमक भी थी।

रामेश्वरलाल की कहानी

रामेश्वरलाल बताते हैं कि उनके पूर्वजों ने यह जमीन बसाई थी, और वे कई पीढ़ियों से वहीं निवास कर रहे हैं। परंतु कभी किसी कारणवश वे कागज़ात पूरे नहीं करा पाए। वर्षों की भागदौड़ के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला था। अंत्योदय पखवाड़ा में जब पंचायत स्तर पर शिविर लगा, तो उन्होंने पुनः प्रयास किया। इस बार उन्हें निराशा नहीं मिली। आज मेरे हाथ में यह पट्टा है, और ऐसा लग रहा है जैसे हमारी पहचान अब आधिकारिक रूप से स्वीकार हो चुकी है।

सामूहिक धन्यवाद व आभार

सभी लाभार्थियों एवं ग्रामवासियों ने इस सराहनीय पहल के लिए राजस्थान सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला प्रशासन, पंचायत समिति बेगूँ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर