राजस्थान कांग्रेस की शनिवार को बड़ी बैठक हुई है, जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और टीकाराम जूली समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए। बैठक के बाद प्रदेश के कई जिलों के जिलाध्यक्षों पर गाज गिरने वाली हैं। उदयपुर संभाग के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी एक दिन पूर्व बैठक हुई थी। इस बैठक में भी कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इधर राजस्थान कांग्रेस की शनिवार को बड़ी बैठक हुई है, जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं विधानसभा समन्वयकों की बैठक ली है। बैठक में आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहा कि पार्टी के लिए काम करना बेहद आवश्यक है। नॉर्थ इंडिया में अगर कोई कांग्रेस का मजबूत स्टेट है तो वो राजस्थान है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि संगठन में वो ही चलेगा, जो काम करेगा, कई जिला अध्यक्ष के पद खाली हैं। उनको भरा जाएगा और जो जिला अध्यक्ष या नीचे के पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। गोविंद सिंह डोटासरा बैठक में कहा कि पुतले जलाने से ही काम नहीं चलेगा। कार्यकर्ताओं को लोगों के घर जाना होगा। उनके दुख-दर्द में शामिल होना होगा। तभी लोग आमजन के साथ जुड़ पाएंगे। उन्होनें कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। अगर संगठन मजबूत रहा तो फिर पार्टी सता में आएगी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़