Explore

Search

July 16, 2025 6:42 am

सुभाष चौक पर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन

चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अम्बेडकर बहुउद्देश्यीय फाउंडेशन के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम लगातार जारी है। लगातार हो रहे पौधाराेपण कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। कलेक्ट्रेट, प्रतापनगर क्षेत्र में किये गये पौधा वितरण के बाद रविवार को सुभाष चौक पर पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों और आमजन में भारी उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण पौधे लेने के लिए उमड़ पड़े।

संस्था के संस्थापक मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि सुभाष चौक पर रविवार को किये गये पौध वितरण कार्यक्रम में सहयोग कर्ता द संगीत बैंड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में आम, जामुन, बादाम, नीम, कटहल, आंवला, सीताफल, बिल्वपत्र, पीपल, शीशम, बरगद, अनार, गुलमोहर, मीठा नीम आदि के 1 हजार 500 पाैधों का वितरण किया गया। वन विभाग के वन रक्षक किशाेर खोईवाल ने बताया कि 8 से 10 फीट ऊंचाई के पौधो को लेकर काफी होड़ देखी गई। वहीं इस मौके पर मौजूद कैलाश भांड और विष्णु खटीक सहित कार्यक्रम संयोजक गणपत नायक, कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार खटीक आदि ने पौधा लेने वाले लोगों को पौधे की सार संभाल करने और बड़ा होने तक उसकी रक्षा करने की शपथ भी दिलाई। ग्रामीणों में बढ़ते उत्साह को देखते हुए रविवार 1 हजार 500 पौधों का वितरण किया गया।
विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपण
संस्था द्वारा पौधा वितरण के साथ-साथ पौधारोपण के कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। आज महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर कॉलेज के अम्बेडकर छात्रावास और घटियावली ग्राम पंचायत में पौधारोपण की शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि गंगरार तहसीलदार रामप्रसाद खटीक, प्रोफेसर निर्मल देसाई, व्याख्याता बाबूलाल बैरवा, रविन्द्र बैरवा, अम्बेडकर विचार मंच के सुरेश खोईवाल, चुन्नीलाल बैरवा, अर्जुन डांगी, हर्षित माहेश्वरी, चेतन डांगी, अशोक नायक, संजय सालवी, संजय खटीक, श्रवण सालवी, गोवर्धन साहू, प्रहलाद जाट, ओमप्रकाश राव सहित अन्य लोग मौजूद थे। संस्था द्वारा चित्तौड़गढ़ दुर्ग सहित गौशालाओं और विद्यालयों में लगातार पौधारोपण का अभियान चलाया जायेगा। 

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर