Explore

Search

July 16, 2025 7:29 am

श्री सांवलिया सेठ मंदिर नौगांवा में देवशयनी एकादशी पर हुआ श्रीराम रूप में मनोहारी श्रृंगार

भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नोगांवा की ओर से माधव गोशाला स्थित में रविवार को देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर भगवान सांवलिया सेठ का मनोहारी श्रीराम रूप में श्रृंगार किया गया। इस दिव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान के अलौकिक दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नोगांवा के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान को इंदौर के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार की गई आकर्षक धनुषधारी पोशाक पुजारी दीपक-आनंद पाराशर ने धारण कराई गई। यह पोशाक भगवान के श्रीराम रूप को और भी भव्य और मनमोहक बना रही थी, जिसे देखकर भक्तगण भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भगवान के गुणगान किए और भक्तिमय वातावरण में लीन हो गए। भजनों की मधुर धुनों से पूरा मंदिर गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान, राकेश और हितेश ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गोशाला में भोजन प्रसादी का वितरण किया और गायों की विशेष पूजा-अर्चना की। यह नेक पहल उनके पर्यावरण और गौ सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है। साथ ही, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए, जिससे हरित भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया जा सके। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामुदायिक सेवा और पर्यावरण चेतना का एक सुंदर संगम रहा, जिसने भीलवाड़ा में भक्ति और सद्भाव का वातावरण निर्मित किया। ट्रस्ट के कैलाश डाड ने बताया कि 7 जुलाई सोमवार को रात्रि 8 बजे गुरु नानक पैट्रोल पंप के सामने स्थित सुजुकी एनक्लेव कॉलोनी में बैठक होगी। इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। 10 जुलाई को पूर्णिमा पर हवन होगा और गुरु पूजन किया जाएगा। 11 जुलाई से ठाकुर जी के सावन मास में झूला दर्शन रहेंगे। 16 अगस्त जन्माष्टमी को चलित झांकियां सजाई जाएगी। मंदिर में पंडित प्रकाश शर्मा द्वारा आगंतुक भक्तों का स्वागत किया जा रहा है और मठरी प्रसाद की सुविधा भी उपलब्ध है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर