Explore

Search

July 9, 2025 6:34 pm

प्रशासन

श्रीश्याम मंदिर काशीपुरी का 27वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न, उमड़ी भक्तों की भीड़

भीलवाड़ा। शहर के काशीपुरी स्थित श्री श्याम मंदिर का 27वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर अखंड ज्योत पाठ का आयोजन अजमेर से पधारे पाठ वाचक सुभाष भट्ट द्वारा किया गया, जिसकी शुरुआत बाबा की ज्योत की पूजा-अर्चना से हुई। समिति के मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि बाबा का विशेष श्रृंगार पुजारी रूपेन्द्र शुक्ला एवं वैदिक पंडित रवि द्वारा किया गया, श्रृंगार के दर्शन हेतु सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। अखंड ज्योत पाठ के जजमान सुरेश पोद्दार, गोपाल राठी, मोहित भीमसरिया, राजेन्द्र शर्मा एवं मांगीलाल अग्रवाल रहे। पाठ में बाबा के जन्म से लेकर खाटू श्याम बनने तक की संपूर्ण कथा भक्तों को सुनाई गई, पाठ के दौरान बाबा के जन्मोत्सव पर बधाइयाँ भी बाँटी गईं जिससे वातावरण भक्ति और उत्साह से भर गया। अखंड ज्योत पाठ का विशेष महत्व होता है, यह पाठ निरंतर जल रही अखंड ज्योति के समक्ष किया जाता है जो बाबा श्याम की अनंत कृपा और अपार श्रद्धा का प्रतीक होता है, मान्यता है कि इस पाठ से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भीलवाड़ा के कलाकार अभी- अनुज द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई, श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए बाबा को रीझाया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। अंत मे श्री श्याम सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर