Explore

Search

July 16, 2025 6:30 am

मोहर्रम पर शांति पूर्वक निकाले गए ताजिए 

राजसमन्द। हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम राजसमंद जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। जिला मुख्यालय के हुसैनी चौक से ताजियों के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रवाना हुए। साथ ही ताजिया जुलूस में डीजे के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा विभिन्न करतब दिखाए गए और इमाम हुसैन को याद किया गया। जिला मुख्यालय के राजनगर में ताजिया जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एकत्रित हुई और पुष्प वर्षा कर इमाम हुसैन को याद किया। वही जुलूस के दौरान जगह-जगह समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए शीतल पेय की व्यवस्था की गई। वहीं देर शाम नौ चौकी पहुंचने पर पारंपरिक रीति रिवाज से ताजियों को ठंडा किया जाएगा। वही जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किया गया था।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर