बेगूं। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बेगूं द्वारा रविवार को नीलकंठ महादेव परिसर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चल रहे एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष तेजमल बोहरा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सीपी जोशी, महामंत्री राकेश गुरुजी, नगर पालिका पार्षद राजुलेन्द्र सुराणा, कन्हैयालाल ओड, जयदीप बिल्लू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन बालकृष्ण कुडकियां ने किया, जबकि सहसंयोजक की भूमिका उत्तम सिंह एवं रेखा मेहर ने निभाई। एक पौधा मां के नाम अभियान के सहसंयोजक शंकर लाल लक्खी, सुरेश खटीक, दुर्गा लाल पालीवाल, कमलेश उपाध्याय, सागर पटवा, ललित तुगनावत, राजू खटीक, उमा मैहर, दीपक वैष्णव, अंकित पोरवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


