Explore

Search

August 30, 2025 11:27 pm

भारत विकास परिषद शाखा बेगूं द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

बेगूं। भारत विकास परिषद शाखा बेगूं के तत्वावधान में सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में मंदसौर स्थित जैन दिवाकर श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र रोगियों की जांच कराई गई। शिविर में कुल 73 वृद्ध महिला पुरुष का परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के लिए 22 को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। शिविर में चयनित रोगियों को परिषद द्वारा नि:शुल्क वाहन सुविधा से मंदसौर ले जाकर ऑपरेशन कराए जाएंगे। शिविर में सभी महिला पुरुष को निःशुल्क दवाइयां तथा नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पदम कुमार कासलीवाल ने की। शिविर में परिषद के क्षेत्रीय संयोजक कमल जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष बालकिशन धूत, प्रांतीय संगठन सचिव नवीन वरडिया, चित्तौड़गढ़ शाखा के सेवा संयोजक राजेश पगारिया, चिकित्सा कैंप सहसंयोजक पदम कासलीवाल, संरक्षक प्रकाश पोखरना, अध्यक्ष गोपाल धाकड़, संरक्षक शेरूमल कोठारी, व्यवस्थापक राजकुमार झंवर, कोषाध्यक्ष हरिश छीपा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वृद्धि चंद्र कोठारी, लोकेश भटेवरा व रामकिशन नाराणीवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर