Explore

Search

August 30, 2025 5:52 am

बैलों के अभाव में हाथ का कूलपा चलाकर किसान कर रहे है फसल की निराई गुड़ाई

राजसमन्द, गौतम शर्मा। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के फ़ियावड़ी, जोधपुरा, खण्डेल, मादड़ी, लालपुर, गलवा आदि गांवों में दो दिनों से बारिश रुकने के साथ ही किसान फसल की निराई गुड़ाई करने में कई प्रकार के जतन कर रहे हैं। भले ही किसानों के पास बैलों का अभाव हो किसान इस तकनीकी जमाने में बाजार से हस्त चलित कूलपा का उपयोग कर बड़ी मेहनत के साथ मक्का की फसल की निराई गुड़ाई कर रहे हैं। मदन लाल, मोहनलाल सालवी ने बताया कि हमारे पास लंबे समय से बैल नही है, हाथ का कुलपा चलाकर किसान अपने खेत में फसल लेने के लिए पसीना बहा रहे हैं। इस कुलपे में आगे की ओर एक महिला अथवा पुरुष को आगे खींचने के लिए लगा देते हैं और पीछे उनके परिजन कुलफा पकड़कर चलाते हैं जिससे अच्छी निराई गुड़ाई हो रही है और किसान दिन भर के आधा बीघा फसल की निराई गुड़ाई कर लेते हैं। यह नजारा करीब हर खेत में देखने को मिलता है। किसान अपने खेतों में काम कर रहे हैं। ऐसे में खेतों में इन दोनों चारों ओर चहल-पहल बनी हुई है। परिवार के छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक किसान अपनी फसल को तैयार करने में जुटे हुए है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर