
भीलवाड़ा। बीएसएल लिमिटेड मंडपम भीलवाड़ा के कर्मचारी लक्ष्मण सिंह, निवासी बरड़ोद की सामान्य मृत्यु गत 16 मई को हो जाने के बाद आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कंपनी प्रबंधन व भीलवाड़ा सिंथेटिक मजदूर संघ मंडपम इंटक भीलवाड़ा की संयुक्त पॉलिसी के तहत मृतक लक्ष्मण सिंह की पत्नी देव कंवर निवासी बरड़ोद को 4 लाख 46 हजार 903 रुपए का चेक दिया गया। जिसमें कम्पनी प्रबंधन की ओर से रामदयाल जाट भरत पाराशर, नितिन शर्मा, अशोक मालू, अनिकेत त्रिवेदी, भूपेंद्र सिंह, सुरेश वैष्णव जिला उपाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, कालू लाल गाडरी उप सरपंच ग्रापं बिलिया कला, राज सिंह सोलंकी, दिनेश सुथार, अशोक पाराशर, यशपाल सिंह राठौड़, श्रमिक संगठन की ओर से छोटू सिंह पुरावत महामंत्री, पप्पू लाल दरोगा अध्यक्ष, कालूराम बलाई, रामराज मीणा, घनश्याम सिंह पुरावत सहित काफी संख्या में श्रमिक सदस्य उपस्थित थे।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़