
भीलवाड़ा। महावीर हनुमान सेवा संस्थान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 3 अगस्त, रविवार को सुबह 7.15 बजे पिपलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर हरणी महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान शिव का जल अभिषेक किया जाएगा। प्रचार मंत्री कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कावड़ यात्रा के संयोजक राजेश शर्मा को बनाया गया है, जबकि प्रेम बंजारा और नवीन खंडेलवाल सह-संयोजक की भूमिका निभाएंगे। यात्रा पिपलेश्वर महादेव से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरणी महादेव पहुंचेगी। इस अवसर पर संस्थान के सचिव परमेश्वर शर्मा, राजेश शर्मा, राजू शर्मा, पंकज अग्रवाल, शिवलाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, योगेश, कमलेश जागेटिया, दीपक शर्मा, राम प्रहलाद शर्मा वैष्णव, राजेश सिंह, प्रकाश झंवर, नवीन झंवर, महेश जाजू सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़