Explore

Search

August 30, 2025 11:27 pm

सीएमएचओ ने किया गुलाबपुरा व हुरड़ा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

भीलवाड़ा। जिले वासियों को मानसून के दौरान समय पर सुलभ, सुरक्षित और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबपुरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुरड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थानों में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, प्रचार-प्रसार सामग्री, तथा संसाधनों की स्थिति का गहन जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए। डॉ. गोस्वामी ने गुलाबपुरा सीएचसी में निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, जननी वार्ड, सामान्य वार्ड, ऑपरेशन थिएटर तथा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, समस्त विभागों में स्वास्थ्य संबंधी प्रचार सामग्री उचित स्थानों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन थिएटर को शीघ्र फंक्शनल करते हुए वहां सिजेरियन डिलीवरी शुरू कराने के निर्देश भी दिए गए ताकि स्थानीय महिलाओं को बेहतर प्रसव सेवाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान सीएचसी परिसर में जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर पालिका को जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएमएचओ ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं को “मां वाउचर योजना” के तहत पंजीयन कर अधिक से अधिक जांच कराने हेतु प्रोत्साहित किया। बेहतर पोषण हेतु गर्भवती महिलाओं को गुड़ व चना का वितरण भी किया गया। डॉ. गोस्वामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुरड़ा का भी निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को समय पर उपस्थित होकर आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुशासित कार्यप्रणाली और समयबद्ध सेवा ही जनविश्वास का आधार है। निरीक्षण के दौरान डॉ. विजय सिंह राठौड़, डॉ. बुधराज रायका, बीपीओ चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर