
शाहपुरा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में आज विद्यालय में नव प्रवेश विभागों का माला पहनकर स्कूल बैग एवं अन्य शिक्षण सामग्री देकर स्वागत किया गया और कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं घटारानी संस्कृत विद्यालय के संरक्षक रमेश चंद्र गालरिया ने कहा कि जिसने शिक्षा प्राप्त कर ली। वह जीवन में सफल हो गया सभी शिक्षा प्राप्त करके जरूरतमंद लोगों की सेवा करें प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि देश हमें सब कुछ देता है। हम भी कुछ देना सीखे कुमावत ने पेड़ पौधों के महत्व को समझाया और आदिवासी बहुल झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के हजारी नामक युवक की कहानी छात्र-छात्राओं को बताकर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया संजना कला संस्थान के राम प्रसाद पारीक ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के समक्ष पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताइए और छात्र छात्रों से कहा कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को भी परखा और अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक देवीलाल बैरवा ने कहा कि आज विद्यालय में सभी नव प्रवेशी बालकों को विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री दी गई है। और सभी के सहयोग से विद्यालय को हरा भरा बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा और चालू शिक्षण सत्र में 200 नए फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी थानमल परिहार, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा, पुष्पेंद्र कुमार घुसर, बालचंद सेन, सुधा पारीक, वर्षा व्यास, सौम्य मीणा, लालाराम कहार सहित कई लोग उपस्थित थे।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़