Explore

Search

July 30, 2025 9:52 pm

भीलवाड़ा स्कूल में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन

भीलवाड़ा। सेठ मुरलीधर माहसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यायल भीलवाड़ा में सत्र 2025-26 विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक रखी गयी। बैठक संजय राठी के मुख्य आतिथ्य तथा रजनीकान्त आचार्य के विशिष्ट आतिथ्य तथा प्रधानाचार्या श्रीमती रानी तम्बोली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विद्यालय के शैक्षिक, सहशैक्षिक व भौतिक विकास सम्बंधी प्रस्ताव लिये गये। विद्यालय का इस वर्ष की विज्ञान, वाणिज्य, कृषि संकाय का 100 प्रतिषत परिणाम रहा तथा कला वर्ग का 99 प्रतिषत परिणाम रहा। इस वित्तिय वर्ष में एमएलए अशोक जी कोठारी के माध्यम से 5 कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति हुई। बहुत शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जावेगा। बैठक के दौरान ही अजमेर संभाग से संयुक्त निदेशक अनिल कुमार शर्मा, अमित एडीओ एवं प्रशासनिक अधिकारी कोठारी पधारे। इन्होने एसडीएमसी बैठक की गतिविधियों व प्रवेश कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान सभी अतिथियों द्वारा अशोका का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियेां की सराहना की तथा विद्यालय को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। माध्यमिक जिला शिक्षा भीलवाड़ा राजेन्द्र कुमार गग्गड़/मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा डॉं. रामेश्वर लाल जीनगर भी बैठक में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या रानी तम्बोली, बसन्त पोरवाल, संजीव जोशी आशा ओजवानी, शान्तिलाल छापरवाल, सांवल कुमार ओझा, दलपत सिंह जैन आनन्दस्वरूप व्यास द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं एसडीएमसी के सदस्यों का साफा व उपरणा पहनाकर, तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। अंत मे प्रधानाचार्या श्रीमती रानी तम्बोली ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर