Explore

Search

August 30, 2025 10:44 pm

मुस्लिम समाज ने किया हेट स्पीच का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा मुस्लिम समुदाय पर की गई हेट स्पीच से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय ने उपखण्ड अधिकारी भदेसर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की हैं।
भदेसर उपखण्ड के गाँव-भदेसर में हेट स्पीच को लेकर भदेसर मुस्लिम समुदाय ने एसडीएम ऋषि सुधांश पांडे को ज्ञापन दिया। शहरे खामोशा कब्रिस्तान कमेटी सदर मोहम्मद हुसैन रंगरेज ने बताया कि गत 7 जुलाई को उपखण्ड परिसर की चार दीवारी में भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी द्वारा मुस्लिम समुदाय को लेकर भडकाऊ बयान दिया गया। ‘जिसमें मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान में दफन नहीं होने देने और हमारे द्वारा बताई गई जगह पर दफन करे नही तो उनके घर में ही दफन करे’। इस प्रकार की हेट स्पीच से आक्रोशित सैंकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय ने एसडीएम को ज्ञापन एवं पुलिस थाना भदेसर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मुराद हुसैन ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को अवगत कराया कि कब्रिस्तान की जमीन हमारी है। हमारे पूर्वज सैंकड़ों वर्षों से इसी जमीन में दफन है। ज्ञापन में कहा गया कि हमारे द्वारा कब्रिस्तान की दिवार कई वर्षों पहले बनाई गई थी लेकिन आसामाजिक तत्वों ने गिरा दी। दीवार नहीं होने की वजह से यहां धार्मिक स्थल पर यात्रीगण जाने-अनजाने में गन्दगी करते हैं। इस कारण से इसको पुनः निर्माण के लिए प्रशासन से स्वीकृति एवं उनकी देखरेख में पुराना टुटा हुआ निर्माण किया जा रहा था तब पुलिस प्रशासन ने कार्य को करने से मना कर दिया था तो हमारा कार्य हमने रोक दिया गया। मोहम्मद वहीद ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान व पाल वाले बाबा की दरगाह ‌पर जाने के लिए मना करने के बाद हम नहीं गये। मुस्लिम समुदाय इन असामाजिक तत्वों द्वारा की गई घटनाओं से डरा-सहमा हुआ है एवं सुरक्षा मुहैया करवाने एव अधुरे निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर गरीब नवाज अंजुमन कमेटी, कब्रिस्तान कमेटी, हुसैनी मदरसा कमेटी एवं मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर