Explore

Search

August 30, 2025 5:49 am

तेज बारिश से खेतों में भरा पानी, बीज सड़ने की आशंका

राजसमन्द। इस वर्ष मानसून की शुरुआत से ही बारिश चलने लगी थी और इन दिनों लगातार बारिश का दौर जारी है। जिससे उमस और गर्मी से तो राहत मिली। लेकिन अभी भी लगातार बारिश के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। इसका कारण है खेतों में बरसाती पानी भरा हुआ है। जबकि कुछ दिन पूर्व किसान अपने खेतों में बीज की बुवाई कर चुके हैं। राजसमंद के अधिकांश खेतो में कपास, मक्का, रिजका, चवले, मूंग और उड़द की फसल की बुवाई हो चुकी है। बीजों की बुवाई के बाद खेतों में पानी भरा रहने से बीज सड़ने की संभावना बढ़ गई है। किसानों को चिंता इस बात की भी है की फसल पकने के समय यदि बारिश नहीं हुई तो खराबा हो सकता है। हालांकि किसानो नें नालियां बनाकर खेतों में भरे पानी को बाहर निकालने के जतन कर रहे हैं लेकिन लगातार बारिश के चलते यह भी संभव नहीं नजर नहीं आता। अपनी मेहनत और बीज के नुकसान के बाद किसानों ने फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर